Buddy Loan App Se Loan Kaise Le (2024) | Buddy Loan Is Real Or Fake

Table of Contents

दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में, दोस्तों आज के इस कमाल की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Buddy Loan Application के बारे में,  दोस्तों Buddy Loan App  सिर्फ एक Loan Application ही नहीं बल्कि एक ऑनलाइन जॉब देने वाला Application भी है|

 दोस्तों अगर आप किसी काम को करना चाह रहे हैं और आपको उस काम को करने के लिए कुछ पैसों की जरूरत है लेकिन आपके पास पैसों का प्रबंध नहीं हो पा रहा है तो आप लोग Buddy Loan App से काफी कम समय में अपनी जरूरत के हिसाब से इस Application से काफी आसानी से Loan ले सकते हैं|

 दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि Buddy Loan App मैं आप 10,000 रुपए से लेकर 15,00000 रुपए तक का Loan 6 महीने से लेकर  5 साल तक ले सकते हैं|

 तो चलिए दोस्तों आप हम अपनी इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं कि आप लोगों को Buddy Loan App मैं Loan के लिए Apply कैसे करना है, और आपको Buddy Loan App से Loan लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी, और इस Loan को कौन कौन ले सकता है सारी कुछ जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है

Buddy Loan App क्या है?

दोस्तों Buddy Loan App  की शुरुआत  20 सितंबर 2020 को हुआ था,  दोस्तों इस App  की शुरुआत “BVALUE SERVICES PRIVATE LIMITED”  कंपनी  ने किया था, वैसे दोस्तों यह एक  नॉन गवर्नमेंट कंपनी है जो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और NBFC (NON BANKING FINANCIAL COMPANY)  के अंतर्गत रजिस्टर्ड कंपनी है, इस कंपनी का मुख्य ब्रांच कर्नाटका (बेंगलुरु) में है|

Buddy Loan App  एक ऐसा ऐप है जो कि केवल Android  यूजर के लिए बनाया गया है, दोस्तों इस एप्लीकेशन का साइज केवल 31 MB है, और यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर देखने को मिलेगा|

और दोस्तों इस Application के अभी तक टोटल 50 लाख से ज्यादा के Install  हो चुके हैं, और अगर बात करें इस Application के रेटिंग की तो गूगल प्ले स्टोर पर इस Application को 4.4  की रेटिंग मिली है|

 और दोस्तों Buddy Loan App  इतना ज्यादा पॉपुलर है कि इसके रोजाना के टोटल दो लाख से ज्यादा Daily Active User हैं|

Buddy Loan App एक काफी ज्यादा पॉपुलर Loan देने वाला Application है,और आप Buddy Loan App मैं सिर्फ अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से काफी कम समय के अंदर Loan ले सकते हैं,Buddy Loan App से केवल सैलरीड पर्सन और  सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन  ही Loan ले सकते हैं|

 दोस्तों मैं आप लोगों की जानकारी के लिए बता दूं कि यह Buddy Loan App ना ही सिर्फ Loan देता है बल्कि लोगों को नौकरी खोजने और नौकरी दिलवाने में भी मदद करता है|

और यह Buddy Loan App  काफी ज्यादा सुरक्षित है जिससे कि आप लोग काफी कम समय के अंदर अपनी जरूरत के हिसाब से  Loan ले सकते हो|

Buddy Loan App   से आप  काफी आसानी से केवल Refer  करके भी काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो|

Buddy Loan Details 2023

आर्टिकल का नामBuddy Loan Apply Online, Interest Rate, Eligibility, Application Status
लोन का नामBuddy Loan
Buddy Loan लेने के लिए उम्र21 से 60 वर्ष के बीच में होना चाहिए
Buddy Loan के लिए जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ इत्यादि
Buddy Loan इंटरेस्ट रेट11.99% वार्षिक ब्याज दर से शुरू
Buddy Loan जमा करने के लिए समय6 महीने से लेकर 5 साल तक
Buddy Loan App से कितना लोन मिलेगा1000000 रुपए से लेकर 1500000 रुपए तक
Buddy Loan अप्लाई करने का तरीकाOnline / Offline

Buddy Loan Kaise Le Apply Online

Buddy Loan App  से Loan लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के अंदर Buddy Loan App  को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर  वहां से अपने मोबाइल फोन के अंदर इंस्टॉल करना होगा करना होगा,  आप चाहो तो Buddy Loan App के official website पर भी जाकर आप वहां से भी  इस Loan के लिए Apply कर सकते हैं|

Buddy Loan App  से Loan लेने के लिए आपको इस Application के अंदर अपने कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा, और उसके बाद आपके डॉक्यूमेंट के हिसाब से आपको एक Credit Limit approved किया जाएगा, और फिर इसके बाद अगर आपका Loan अप्रूव होता है तो कुछ ही समय के अंदर आपका Loan अमाउंट Buddy Loan App  के टीम की तरफ से आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है|

 दोस्तों Buddy Loan App  से Loan लेने के लिए आपको इस Application के अंदर जितनी भी जानकारी मांगी जाती है उसे सही सही भरना होता है|

Buddy Loan लेने के स्टेप किस प्रकार हैं?

अब अगर आपका सारा डिटेल Buddy Loan App  के सारे criteria को  फॉलो करता है तो आपको एक Loan amount  चयन करने के लिए दिया जाता है, और उसके बाद आपको Buddy Loan App  मैं अपना बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड डालना होता है  और अगर आपका Loan approved हो जाता है तो वह धनराशि आपके  बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है|

दोस्तों Buddy Loan App  से आप काफी आसानी से अपने घर पर बैठकर ही अपने मोबाइल फोन की मदद से Loan के लिए Apply कर सकते हैं, Buddy Loan App से Loan लेने के सारे स्टेप आपको नीचे कुछ इस प्रकार दिए गए हैं|

Step 1. दोस्तों Buddy Loan App  से Loan लेने के लिए आपको सबसे पहले Buddy Loan App  को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने मोबाइल फोन के अंदर  गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेना है|

Step 2. अब दोस्तों Buddy Loan App  Loan लेने के लिए आपको इस Application के अंदर  अपना Loan अमाउंट  और आपको Loan कितने समय के लिए चाहिए  यह चुन लेना है|

Step 3.  अब इसके बाद आपको Buddy Loan App  केंद्र अपना मोबाइल नंबर डालकर Sign Up  कर लेना है और फिर OTP  सबमिट कर देना है|

Step 4. अब इसके बाद आपको Buddy Loan App  के अंदर अपना एंप्लॉयमेंट डिटेल भरना है जैसे कि  अपने Company  का नाम और आप 1 महीने में कितना कमाते हैं मतलब कि आप की 1 महीने की सैलरी कितनी है वो डाल देना है|

Step 5. अब दोस्तों आगे आपको Buddy Loan App  के अंदर अपना वर्क एक्सपीरियंस डालना है, मतलब कि आप कितने समय से अपने काम को कर रहे हैं, और आपको अपने काम को करने में कितने साल का एक्सपीरियंस हो चुका है वह डालना है|

Step 6. अब दोस्तों इसके बाद आपको Buddy Loan App  के अंदर अपना बैंक डिटेल डालना है जिसने कि आप किस सैलरी आती है|

Step 7. अब दोस्तों यहां पर आपको Buddy Loan App  के अंदर अपना पैन कार्ड नंबर डालना है और अपना एड्रेस डिटेल सबमिट करना है जिसने कि आपको  अपना आधार कार्ड अपलोड  करना है|

Step 8. अब दोस्तों यहां पर आपको Buddy Loan App के अंदर  अपना कुछ पर्सनल डिटेल भरना है जैसे कि  आप की जन्म तिथि,  आप शादीशुदा हैं या फिर नहीं,  और फिर आपको अपना सारा पर्सनल डिटेल डालने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है|

Step 9. इसके बाद आपको Buddy Loan App  के अंदर अपना EMI  प्लान चुनना है|

Step 10. अब दोस्तों Buddy Loan App  के अंदर अपना सारा विवरण भरने के बाद आपको अपने Application फॉर्म को सबमिट कर देना है|

Note:  अब दोस्तों हो सकता है कि अगर आप Buddy Loan App  के अंदर Loan के लिए एलिजिबल है तो आपको Buddy Loan App  कंपनी की तरफ से एक वेरिफिकेशन कॉल भी आ सकता है,  जिसमें कि आपका वेरिफिकेशन करने के लिए  आपसे कुछ सवाल किए जाएंगे जो कि आपने अपने Application में भरा होगा, आपको बस सारी जानकारी को Buddy Loan App  कंपनी के एजेंट को सही सही बताना है|

Step 11. दोस्तों अगर आपका Loan अमाउंट  अप्रूव कर दिया जाता है तो आपको  Loan राशि पाने के लिए  आपको एक Kotak 811 Saving Account  खोलना होगा|

Note:  दोस्तों ध्यान रहे जब आपका Loan अप्रूव हो जाता है  और Buddy Loan App  कंपनी के तरफ से  कॉल आता है उसके बाद ही आपको Kotak 811 Saving Account  को खोलना है अन्यथा आपको कोई भी Account नहीं खोलना है|

Step 12. अब दोस्तों आप का सारा काम कंप्लीट हो जाने के बाद अगर आपका Loan अप्रूव हो जाता है तो आपको कुछ समय तक इंतजार करना है,  कुछ समय इंतजार करने के बाद आपका Loan राशि Buddy Loan App  कंपनी के तरफ से आपके बैंक Account में ट्रांसफर कर दिया जाएगा|

 ध्यान रहे:  जब आप Loan को अप्लाई कर रहे हैं उस वक्त आपने जितनी भी जानकारी दी है जैसे कि  ऐड्रेस प्रूफ, अपने कंपनी का डिटेल, बैंक डिटेल सब कुछ अच्छे से चेक कर ले, क्योंकि अगर आपका कोई भी जानकारी गलत होती है तो आपका Loan रिजेक्ट कर दिया जाएगा|

और दोस्तों एक विशेष बात की जवाब Loan के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो एक बार आप Buddy Loan App  मैं Loan अप्लाई करने से पहले  इनके Terms And Conditions  को अच्छे से जरूर पढ़ ले|

Buddy Loan App  से Loan लेने की योग्यता

 दोस्तों Buddy Loan App  से Loan लेने के लिए आपको नीचे कुछ जानकारी बताई गई है  जिन्हें कि आपको पूरा करना होगा जो कि कुछ निम्न प्रकार हैं:

  1. Buddy Loan App  से Loan लेने के लिए सबसे पहले तो आप भारत के नागरिक होने चाहिए |
  2. Buddy Loan App  से Loan के लिए आपके आवेदन करने की आयु कम से कम 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए|
  3. Buddy Loan App  से Loan लेने के लिए आप के पास कोई एक नौकरी होनी चाहिए और आप सेल्फ एंप्लॉयड  होने चाहिए|
  4. Buddy Loan App  से Loan लेने के लिए आपकी  मासिक आय ₹12000 से ऊपर होनी चाहिए , और इसके बाद आपके पास एक अपना खुद का एक्टिव बैंक अकाउंट भी होना चाहिए|
  5. Buddy Loan App  से Loan लेने के लिए आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जैसे कि आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और पैन कार्ड होना चाहिए|

Buddy Loan के लिए डॉक्यूमेंट कौन से चाहिए

दोस्तों  अगर आप Buddy Loan App  Loan लेना चाहते हैं  तो Buddy Loan App  आपको ऑनलाइन प्रोसेस के साथ कम से कम दस्तावेज पर Loan प्रदान करता है Buddy Loan App  मैं आपको व्यक्तिगत Loan लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज का होना अनिवार्य है जो कि कुछ इस प्रकार है.

  1. AADHAR CARD
  2. PAN CARD
  3. BANK DETAILS
  4. EMPLOYMENT ID

Buddy Loan कितने प्रकार के लोन देता है?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें Buddy Loan App कई तरह के लोन देता है जिसके बारे में आपको नीचे जानकारी दी गई है.

  • PERSONAL LOAN
  • EDUCATION LOAN
  • GOLD LOAN
  • MARRIAGE LOAN
  • HOME LOAN
  • CAR LOAN
  • TWO WHEELER LOAN
  • MEDICAL LOAN
  • TRAVEL LOAN

Buddy Loan App कितने समय के लिए लोन देता है?

दोस्तों Buddy Loan App काफी ज्यादा समय के लिए लोन देने वाला मोबाइल Application है, आप सब Buddy Loan App से अपने दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कम से कम 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 5 साल तक का लोन ले सकते हैं, जिसके बाद आप Buddy Loan App से लोन लिए गए राशि को अपनी जरूरत के हिसाब से मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं|

Buddy Loan App से कितना लोन ले सकते हैं?

दोस्तों जैसा कि आप लोग को अभी तक पता ही चल गया होगा कि आप लोग Buddy Loan App से कितने रुपए तक का लोन ले सकते हैं लेकिन फिर भी मैं आप लोग के जानकारी के लिए बता दूं कि आप सब Buddy Loan App से अपने पर्सनल जरूरतों के हिसाब से कम से कम ₹10000 और ज्यादा से ज्यादा ₹1500000 तक का लोन ले सकते हैं|

और दोस्तों सबसे अच्छी बात तो यह है की Buddy Loan App आपको बिना किसी क्रेडिट हिस्ट्री के लोन को प्रदान करता है, वैसे दोस्तों शुरुआती दौर में Buddy Loan App आपको कम लोन ही प्रदान करता है|

और उसके बाद में जब आप अपने पुराने लोगों को सही समय पर चुका देते हो तो आप का क्रेडिट लिमिट बढ़ जाता है और आप सब Buddy Loan App से और अधिक लोन ले सकते हैं|

Buddy Loan App का इंटरेस्ट रेट कितना है?

दोस्तों अगर आप Buddy Loan App से लोन लेते हैं तो आपको (11.99% से लेकर 30%) तक का इंटरेस्ट देना पड़ सकता है|

जिसमें आपको आपके Loan Amount के हिसाब से 2% प्रोसेसिंग फीस और कुछ अन्य चार्ज भी देने पड़ते हैं|

Note: दोस्तों एक चीज ध्यान रखें कि जब भी आप Buddy Loan App के अंदर लोन को Apply करते हैं, तो लोन को Apply करने से पहले इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, समय, मासिक किस्त आदि को अच्छे सेजरूर चेक करें|

Buddy Loan App के फीचर्स

दोस्तों Buddy Loan App की काफी सारी विशेषताएं हैं जो कि कुछ इस प्रकार हैं:

  • Buddy Loan App पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस के साथ आपको लोन देता है.
  • Buddy Loan App से अगर आपका लोन अप्रूव होता है तो आप तुरंत ही अपने लोन राशि को अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं.
  • Buddy Loan App काफी ज्यादा सुरक्षित, तेज, और काफी ज्यादा आसान एप्लीकेशन है.
  • Buddy Loan App से आप काफी कम दस्तावेज के साथ काफी आसानी से और काफी कम समय के अंदर लोन प्राप्त कर सकते हैं.
  • Buddy Loan App बिना किसी पेपर वर्क के आपको लोन प्रदान करता है.
  • Buddy Loan App के अंदर लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार के Credit History की जरूरत नहीं है.
  • Buddy Loan App लोगों को लोन देने के साथ-साथ नौकरी देने और नौकरी खोजने तथा इसी तरह के और भी ऑफर देने पैसा कमाने की और भी सुविधाओं के साथ उपलब्ध है.
  • Buddy Loan App अपने ग्राहकों को Refer And Earn काफी फीचर देता है जिससे कि आप सब इस फीचर का लाभ उठाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

Buddy Loan Is Real Or Fake

Buddy Loan App एक काफी अच्छा लोन Application है और काफी लोग इसे फेक Application बोलते हैं लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह Application बिल्कुल भी चेक Application नहीं है या 100% रियल Application है|

 और दोस्तों इस Application के अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर लगभग  50 लाख से ज्यादा के इंस्टॉल हो चुके हैं और इस Application को 4.4 की रेटिंग भी मिली है|

Buddy Loan App  एक काफी ज्यादा प्रचलित मोबाइल Application है जो कि काफी जल्दी इंस्टेंट पर्सनल लोन देता है यह काफी ज्यादा तेज और सुरक्षित  Application है|

 और दोस्तों Buddy Loan App  की सबसे खास बात यह है  कि यह Application आपके पर्सनल डाटा को किसी भी थर्ड पार्टी Application या फिर वेबसाइट  के साथ साझा नहीं करता|

 दोस्तों Buddy Loan App  एक Non-Govt Company  है जो की  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)  और NBFC (Non Banking Financial Company)  के साथ रजिस्टर्ड  कंपनी है

Customer Support Number / Customer Care Number

दोस्तों अगर आपको Buddy Loan App के अंदर लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या होती है या फिर आपको Buddy Loan App के अंदर लोन लेने से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप Buddy Loan App के कस्टमर सपोर्ट नंबर से संपर्क कर सकते हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं

Email ID – Info@loanbuddy.in

Buddy Loan से संबंधित कुछ सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q1. Buddy Loan को कौन कौन ले सकता है?

ANS. दोस्तों Buddy Loan App से भारत का वह हर एक व्यक्ति लोन ले सकता है जो कि महीने में ₹12000 से ऊपर का काम आता है, और उसकी सैलरी उसकी खुद के बैंक अकाउंट में आती है, इसके अलावा वह भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए|

Q2. Buddy Loan कैसे लें?

ANS. Buddy Loan को आप अपने मोबाइल के अंदर Buddy Loan एप्लीकेशन से भी ले सकते हैं और आप चाहे तो Buddy Loan के ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए भी आप इस लोन को अप्लाई कर सकते हैं, और इसके बाद अगर आपका लोन अप्रूव होता है तो आपकी लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है|

Q3. Buddy Loan App मे Repayment कैसे कर सकते हैं?

ANS. Buddy Loan App मे Repayment आप अपने मोबाइल फोन से ही Buddy Loan App के अंदर Repayment कर सकते हैं, और आप अपने लोन का भुगतान काफी कम मासिक किस्तों में कर सकते हैं, इसके अलावा आप अपने लोन का भुगतान UPI के माध्यम से जैसे: PAYTM, PHONE PE, GOOGLE PAY, AMAZON PAY से भी कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो आप अपने लोन का भुगतान अपने DEBIT CARD या फिर CREDIT CARD या NET BANKING के माध्यम से भी कर सकते हैं|

Q4. Buddy Loan App मे Repayment ना करें तो क्या होगा?

ANS. यदि अगर आप Buddy Loan App से लोन लेते हैं और अगर आप Buddy Loan App मे Repayment नहीं करते हैं तो आपका CREDIT SCORE खराब हो सकता है और आप भविष्य में किसी भी ऑनलाइन एप्लीकेशन या फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से लोन का लाभ नहीं उठा पाएंगे|

Q5. Buddy Loan App का इस्तेमाल कहां कहां किया जा सकता है?

ANS. Buddy Loan App से आप लोन लेकर लोन राशि का इस्तेमाल आप अपने किसी निजी कार्य को करने के लिए कर सकते हैं या फिर मकान बनाने में, घर की मरम्मत कराने में, घर को सजाने के लिए, पारिवारिक कार्य के लिए व शादी विवाह कार्यों के लिए, किसी मेडिकल इमरजेंसी के लिए, स्कूल फीस भरने के लिए, किताबें खरीदने के लिए, किसी आपातकालीन स्थिति के लिए, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए जैसे कि कूलर फ्रीज वाशिंग मशीन आदि, बिजली का बिल जमा करने के लिए स्कूल की फीस भरने के लिए, शिक्षक कार्य के लिए, या फिर आप चाहे तो इसी तरह के अन्य कार्यों के लिए भी आप Buddy Loan App से लोन लेकर अपने कार्य को पूरा कर सकते हैं|

Q6. Buddy Loan App से कितना लोन ले सकते हैं?

ANS. दोस्तों Buddy Loan App से आप ₹10000 से लेकर 1500000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर काफी अच्छा होना चाहिए|

Q7. क्या Buddy Loan App सुरक्षित एप्लीकेशन है?

ANS. हां दोस्तों Buddy Loan App एक काफी अच्छा और काफी सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है जो कि आपको GOOGLE PLAY STORE पर देखने को मिलता है, और Buddy Loan App पूरे भारत में नॉन बैंकिंग कंपनी के आधार पर काम करती है|

Q8. Buddy Loan App मैं लोन Approve होने में कितना समय लगता है?

ANS. Buddy Loan App से आप पर्सनल लोन लेते हैं तो आपका लोन अप्रूव होने में कम से कम 12 घंटे और ज्यादा से ज्यादा 72 घंटे का समय लग सकता है|

Q9. Buddy Loan App कैसा लोन प्रदान करता है?

ANS. Buddy Loan App Unsecured लोन प्रदान करता है|

Q10. क्या Buddy Loan App RBI से Approved है?

ANS. दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं की Buddy Loan App RBI द्वारा एक अप्रूव एप्लीकेशन है जोकि कई सारी NBFC कंपनी के साथ मिलकर हमें लोन देती है, Buddy Loan App लोन देते समय इंक्रिप्शन का इस्तेमाल करती है ताकि लोन लेते वक्त आपको कोई परेशानी ना हो तथा आपका सारा डाटा सुरक्षित रहे|

Disclaimer:- दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको जितनी भी जानकारी दी है वह सारी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों के Source के आधार पर दी है, अगर भविष्य में यह जानकारी पुरानी होती है या फिर इस Buddy Loan App मे इनके Term And Condition में कोई भी बदलाव किया जाता है तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे, इसलिए दोस्तों आप जब भी किसी भी एप्लीकेशन से लोन के लिए अप्लाई करें तो आप अपने ही रेस्ट पर लोन के लिए अप्लाई करें, हम इसमें जरा सा भी जिम्मेदार नहीं है यह आपकी खुद की सोच है|

Review – Buddy Loan App is Real Or Fake

आशा करता हूं कि आप सबको आज का हमारा यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा और आपको इस पोस्ट से काफी सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी|

दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको काफी सारी जानकारी दी है जैसे कि Buddy Loan App मैं आपको लोन के लिए अप्लाई कैसे करना है, आपको Buddy Loan App लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, तथा इसमें आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता और कौन-कौन सी जानकारी होनी चाहिए, और क्या Buddy Loan App सुरक्षित तरीके से आपको लोन देता है या नहीं यह सब जानकारी हमने इस पोस्ट के जरिए आपको दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *