Stashfin Se Loan Kaise Le 2024 | How To Take Loan From Stashfin App

दोस्तों अगर आपको समय-समय पर पैसों की जरूरत पड़ती रहती है और ऐसे में आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे उधार मांगते हो लेकिन आपके दोस्त और आपके रिश्तेदार आपको पैसे देने के लिए मैंने बहाने बनाते हैं, और उसके बाद तब कहीं जाकर आपको उनसे उधार पैसे मिल पाते हैं|

और पैसे देने के तुरंत बाद ही आपके दोस्त और रिश्तेदार आपके पास फोन कर करके आपके पैसे मांगते हैं जिससे कि आप परेशान होकर जिस काम के लिए अपने पैसे उधार लिए थे उसे काम को किए बिना ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उनसे लिए गए उधार पैसे को समय से पहले वापस कर देना पड़ता है|

तो दोस्तों आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं आपको फिर से एक नए लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूं जहां से आप बिना किसी परेशानी के घर बैठे ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं|

तो दोस्तों जिस लोन एप्लीकेशन के बारे में आज मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं उसे लोन एप्लीकेशन का नाम Stashfin Loan App है, तो दोस्तों आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक बहुत ही ध्यान से पढ़िएगा क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको Stashfin Loan App के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं|

Stashfin Loan App से कितने रुपए तक का लोन मिलेगा?

दोस्तों अगर आप Stashfin Loan App से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि Stashfin Loan App से आप ₹1000 से लेकर पूरे ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं|

Stashfin Loan App से लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा?

दोस्तों अगर आप Stashfin Loan App से लोन के लिए आवेदन करते हैं और आपको Stashfin Loan App से लोन मिल जाता है तो आपको अपने लोन अमाउंट पर कम से कम 12% से लेकर 60% का सालाना ब्याज देना पड़ सकता है|

Stashfin Loan App से लोन चुकाने का समय कितना मिलेगा?

दोस्तों वैसे तो आपको मार्केट में काफी सारे लोन एप्लीकेशन मिल जाते हैं जो कि आपको 10 से 15 दोनों के लिए ही लोन देते हैं, लेकिन अगर बात करें Stashfin Loan App की तो आप Stashfin Loan App से 3 महीने से लेकर पूरे 36 महीने तक लोन ले सकते हैं|

Stashfin Loan App से किस-किस को लोन मिलेगा?

दोस्तों अगर आप Stashfin Loan App से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित चीजों का ध्यान रखना होगा तभी Stashfin Loan App से आपको लोन मिल सकता है-

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • आपके पास अपना खुद का आधार कार्ड होना चाहिए
  • आपके पास अपना खुद का पैन कार्ड होना चाहिए
  • आपके पास कोई बिजनेस या फिर नौकरी होनी चाहिए

Stashfin Loan App से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?

दोस्तों अगर आप Stashfin Loan App से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए-

  • आधार कार्ड अथवा राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • ITR अथवा GST Paper

Stashfin Loan App से लोन लेने के क्या-क्या फायदे हैं?

दोस्तों वैसे तो देखा गया है की मार्केट में जितने भी लोन एप्लीकेशन है उन सारे लोन एप्लीकेशन के अपने-आप ने फायदे होते हैं लेकिन अगर बात करें कि अगर आप Stashfin Loan App से लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित फायदे मिल सकते हैं-

  • बिना बैंक के चक्कर लगाए घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से अपने मोबाइल फोन की मदद से आप Stashfin Loan App के अंदर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं|
  • Stashfin Loan App के अंदर पेपरलेस लोन के लिए आवेदन होता है|
  • Stashfin Loan App के अंदर लोन के लिए आवेदन करने के लिए कम से कम दस्तावेज के साथ लोन दिया जाता है|
  • अगर आप Stashfin Loan App से लोन के लिए आवेदन करते हैं तोकाफी जल्दी और काफी कम समय के अंदर आपका लोन अप्रूव कर दिया जाता है|
  • Stashfin Loan App NBFC और RBI द्वारा एप्रूव्ड है|
  • Stashfin Loan App से आप ₹1000 से लेकर ₹500000 तक घर बैठे ही लोन ले सकते हैं|
  • Stashfin Loan App के अंदर कोई भी जॉइनिंग फीस नहीं लगता|
  • Stashfin Loan App से आप 3 महीने से लेकर 36 महीने तक लोन ले सकते हैं|

Stashfin Loan App से लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

दोस्तों अगर आप Stashfin Loan App के अंदर लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप Stashfin Loan App के अंदर निम्नलिखित तरीके से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको Stashfin Loan App को अपने फोन के अंदर गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना होगा|
  • उसके बाद आपको अपना कुछ बेसिक डिटेल डालना होगा|
  • उसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा|
  • उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को अपलोड करना होगा|
  • इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करना होगा|
  • इसके बाद आपको एक छोटा सा वीडियो केवाईसी या फिर सेल्फी अपलोड करना होगा|
  • इसके बाद आपको अपना लोन अमाउंट सेट करके इनके टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके लोन के लिए आवेदन कर देना है|
  • फिर यह आपका लोन एप्लीकेशन को चेक करेंगे और अगर आपका सारा डॉक्यूमेंट और इनफॉरमेशन वगैरा सही रहेगा तो 5 से 10 मिनट के अंदर ही आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा|
  • इसके बाद 5 से 10 मिनट के अंदर ही आपके बैंक खाते में Stashfin Loan App के तरफ से लोन अमाउंट क्रेडिट कर दिया जाएगा|

निष्कर्ष

दोस्तों यह था Stashfin Loan App से लोन लेने का कंपलीट प्रोसेस आशा करता हूं आपको आज का हमारा यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा, तो दोस्तों अगर आपके मन में कोई सवाल है या फिर आप किसी और एप्लीकेशन के बारे में और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें कांटेक्ट भी कर सकते हैं या फिर आप इस पोस्ट के कमेंट में जाकर हमें कमेंट करके भी अपना सवाल पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे|

तो दोस्तों मिलते हैं आपसे इसी तरीके के किसी और बेहतरीन पोस्ट में तब तक के लिए जय हिंद|

इसे भी पढ़ें 👇👇👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *